#Sonipat #RpfJawan #ViralVideo<br />Sonipat Station के Platfarm नंबर एक पर Rpf जवान नरेंद्र व सुमन ड्यूटी दे रहे थे। शाम को गीता जयंती एक्सप्रेस सोनीपत स्टेशन पर पहुंची थी। ट्रेन जब दो मिनट रुकने के बाद गंतव्य की तरफ जाने लगी तो अचानक एक महिला भागकर आई और ट्रेन में सवार होने लगी। तब तक ट्रेन गति पकड़ चुकी थी। महिला को वहां नियुक्त आरपीएफ जवान नरेंद्र ने आवाज देकर चलती ट्रेन से दूर होने को कहा, लेकिन महिला उनकी बात को अनदेखा कर ट्रेन में सवार होने लगी। इसी दौरान वह प्लेटफार्म व ट्रेन की पटरी के बीच गिर गई। महिला को प्लेटफार्म व पटरी के बीच गिरता देख नरेंद्र ने शोर मचा दिया।<br />